‘सुशासन सप्ताहÓ के तहत शिविर लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। शासन के निर्देशानुसार जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 के मध्य ‘सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओरÓ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करना, जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना, प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता को सुदृढ़ करना है। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को जिले की ग्राम पंचायत सोनखेड़ी, कायागांव, कमताड़ा, कांकरिया, सोनतलाई, कालधड़, पोखरनी, खुदिया, कालकुण्ड, जटपुरामाल, लोलांगरा, गोदड़ी, करताना, फुलड़ी, खिड़की व नांदवा में विशेष शिविर आयोजित किए गए। शिविर के दौरान ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।

Views Today: 22

Total Views: 22

Leave a Reply

error: Content is protected !!