अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के एक दिन पूर्व सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले द्वारा सुशासन की शपथ दिलवाई गई। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित एवं जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व्ही. के. बिछोतिया, सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ. राकेश सिंह परस्ते, आर. डी. मकवाना, यशवंत अलावा, रवि व्यास, मनीष परसाई, सुमित शर्मा, मनीषा चौहान, डॉ. रीना मालवीय, आयुषी चौहान, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. रवींद्र कुमार सोनपुरे, डॉ. अशोक पंवार, डॉ. बलवान सिंह पंवार, सावेंद्र पटेल, राजेश बिल्लोरे, एससी पस्टारिया, हरिनारायण जोशी, आशीष पंवार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 22
Total Views: 22

