अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय, हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में आज सुशासन दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने सुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन ही किसी भी लोकतंत्र की मजबूत नींव होता है। इस दौरान गणेश विश्वकर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को सुशासन की दिशा में नई सोच दी और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रभुदायल उमरिया ने कहा कि सुशासन केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी से ही एक सशक्त और विकसित भारत का निर्माण संभव है। अंत में महेंद्र सोलंकी द्वारा समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक संदीप खरे, योगिता गौर, प्रीति अग्रवाल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छाया लोगरे, सुनील कुमार लौंगरे, शैलेन्द्र यादव, ज्योति विरहा, सोनाली गौर, नवीन दायमा, पवन सातनकर, सलोनी मालवीय, कविता धुर्वे, वाणी धार्मिक और अंकिता यादव उपस्थित रहे।
Views Today: 8
Total Views: 8

