जिले के 30 मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु गुजरात प्रस्थान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों से चयनित 30 मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण एवं आवासीय शिविर हेतु आज बुधवार को कोच के माध्यम से गुजरात के राजकोट जिले स्थित प्रांशला में संचालित वैदिक मिशन ट्रस्ट के लिए उत्साहपूर्वक प्रस्थान हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक तथा खेलकूद क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) ओमप्रकाश महाजन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की जिला मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है तथा जादू नहीं, विज्ञान विषयक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कला उत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों का राज्य से बाहर शैक्षणिक भ्रमण हेतु चयन होना हर्ष का विषय है। इस अवसर पर एडी बलवंत पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को वैदिक मिशन ट्रस्ट, प्रांशला जिला राजकोट, गुजरात द्वारा आयोजित आवासीय शिविर में सहभागिता के साथ-साथ गुजरात के समीप स्थित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, दर्शन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जीवन मूल्यों की गहन समझ विकसित होगी। दल की नोडल अधिकारी हेमलता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वैदिक मिशन ट्रस्ट, प्रांशला (राजकोट) का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास, वैज्ञानिक सोच, भारतीय संस्कृति का संरक्षण, राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है। मिशन शिक्षा के साथ संस्कार को जोड़ते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु निरंतर कार्यरत है। दल के कोच एवं नोडल धर्मेंद्र सिंह चंदेल ने भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों को यात्रा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश, सुरक्षा संबंधी सावधानियां एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया तथा सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिले के चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके कोच को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा गया कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समन्वय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करेगा। यह शैक्षणिक भ्रमण हरदा जिले के लिए गर्व का विषय है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायी एवं सराहनीय पहल है। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष यादव, योगेंद्र सिंह ठाकुर शिक्षक, टिमरनी, राजेश बिलिया खेल शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, ज्योति जलज प्राचार्य, चारुवा एवं पंकज पगारे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थित रहकर विद्यार्थियों एवं दल अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Views Today: 18

Total Views: 18

Leave a Reply

error: Content is protected !!