-देर रात खनिज विभाग की कार्रवाई, रेत जब्त
अनोखा तीर, हरदा। नर्मदा तटीय क्षेत्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर खनिज विभाग ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ढाई बजे भमौरी-बगलातर घाट पर दबिश दी है। कार्रवाई दौरान घाट पर एकत्रित 20 से 22 घनमीटर रेत को जब्त करने के साथ ही उसे जेसीबी की मदद से नदी में बहा दिया गया। गौरतलब है कि लंबे समय से नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में अवैध उत्खनन की चर्चाओं का बाजार गर्म था। वहीं रेत के ओवरलोड डंपरों से परेशान ग्रामीण भी मुखर होने लगे हैं। इसी क्रम में देर रात खनिज विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। खनिज अधिकारी मनीषा तावडे ने बताया कि बीती रात भमौरी-बगलातर घाट पर मय अमले के पहुंचे। जहां अवैध तरीके से एकत्रित रेत को बरामद किया गया। वहीं जेसीबी से नदी में बहा दिया गया। उन्होंनें यह भी बताया कि खनिज विभाग की औचक कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अवैध उत्खनन पाने पर संबंधितों के विरूद्व कार्रवाई करेंगे। इधर, जागरूक नागरिकों ने खनिज विभाग की इस कार्यवाही पर तंज कसा है। कहा कि कार्यवाही के नाम पर दिखावा है। जबकि खनिज विभाग को रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगानी चाहिए।
Views Today: 32
Total Views: 32

