पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-छिंदवाड़ा से इंदौर जाते समय हादसा
– वाहन मालिक की गई जान, चालक घायल
अनोखा तीर, हरदा।  हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान इंदौर के टेलीफोन नगर निवासी 53 वर्षीय रमेश पंवार के रूप में हुई है। रमेश अपनी गाड़ी के मालिक थे और ड्राइवर संतोष भिलाला के साथ छिंदवाड़ा से सीमेंट के पत्थर लेकर इंदौर जा रहे थे। हादसा ग्राम अबगांव कला के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रमेश पंवार को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर संतोष भिलाला घायल हो गए। मृतक का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि रमेश पंवार के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा हैं।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!