बुधनी में महिला प्रशिक्षण प्रकोष्ठ और ड्रोन अनुकरण प्रयोगशाला का शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कृषि तकनीक में महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा बुधनी : शिवराज  
अनोखा तीर, बुधनी। कृषि क्षेत्र में महिलाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान बुधनी में महिला प्रशिक्षण प्रकोष्ठ एवं ड्रोन अनुकरण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों इकाइयों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी स्थित यह संस्थान महिला किसान सशक्तिकरण का राष्ट्रीय मॉडल बनेगा। यहां महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीक, कृषि यंत्र एवं ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और कृषि क्षेत्र में नई भूमिका निभा सकें।
महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था
महिला प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से महिलाओं को कृषि यंत्रों के संचालन, आधुनिक खेती, तकनीकी कौशल और नवाचारों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं ड्रोन अनुकरण प्रयोगशाला में कृषि कार्यों में ड्रोन तकनीक के व्यावहारिक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे महिला प्रशिक्षु आधुनिक कृषि से जुड़ सकेंगी।
वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में संयुक्त सचिव  एस. रुक्मणी, उप आयुक्त  एएन मेश्राम तथा केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के निदेशक बीएम नांदेडे उपस्थित रहे। साथ ही बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, महिला किसान एवं प्रशिक्षु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विकास कार्यों का शुभारंभ
ट्रैक्टर प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर किसान संवाद, आधुनिक कृषि तकनीकों तथा ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के जरिए महिला किसानों को सशक्त बनाकर कृषि को नई दिशा दी जा सकती है।

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!