अनोखा तीर, मसनगांव। ग्राम की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उमंग हेल्थ एण्ड वेलनेश कार्यक्रम अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा उमंग के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनकी आयु के अनुसार हेल्थ एवं वेलनेश तथा जीवन कौशल शिक्षा प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उमंग संस्था केन्द्र हरदा की परामर्श दक्षता पारुल काशिव ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने भावनात्मक, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य जेपी सोनी ने कहा कि जीवन कौशल की सकारात्मक व्यावहारिक दक्षताएं विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का प्रभावी तरीके से सामना करने में सक्षम बनाती हैं। कार्यक्रम का संचालन जीवन कौशल शिक्षा उमंग प्रभारी मोनिका राठौर ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Views Today: 2
Total Views: 110

