जेंडर आधारित हिंसा पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। एकीकृत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रूंदलाय, विकासखंड टिमरनी में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर हरदा से केस वर्कर श्रीमती रीना बराह एवं केस वर्कर राजकुमारी तंवर ने छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं जैसे परामर्श सहायता, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, आश्रय सहायता एवं चिकित्सा सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बाल विवाह एवं उसके दुष्परिणाम, गुड टच-बैड टच, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न से निवारण अधिनियम, सी-बॉक्स पोर्टल, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112 तथा निशुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन 1500 के संबंध में भी छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर स्कूल के संस्था प्राचार्य, शिक्षकगण, वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!