बदनावर में हुआ साधुमार्गी जैन संघ का आंचलिक सम्मेलन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, खिरकिया। भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर के अंतर्गत साधुमार्गी जैन संघ बदनावर द्वारा मध्यप्रदेश अंचल के साधुमार्गी संघ पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गुरुभक्तों के आपसी संवाद और विचार-विमर्श के उद्देश्य से आंचलिक सम्मेलन का आयोजन 15 दिसंबर सोमवार को बदनावर स्थित एक निजी रिसोर्ट में किया गया। सम्मेलन में 300 से अधिक श्रद्धावान, शासननिष्ठ एवं गुरुभक्तों की उपस्थिति रही। सम्मेलन में पधारे अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सभी अतिथियों का परिचय महेश नाहटा नगरी एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद मेहता रतलाम द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी जावाद ने कहा कि यह सम्मेलन भाषण देने के लिए नहीं, बल्कि संवाद के लिए आयोजित किया गया है। उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान करना ही इस आंचलिक शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उनके इस आह्वान के बाद उपस्थित जनसमुदाय द्वारा विभिन्न विषयों पर जिज्ञासाएं रखी गईं। संघ द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकास से जुड़े प्रकल्पों जैसे हायर एजुकेशन लोन, छात्रवृत्ति योजना, व्यसनमुक्ति अभियान, समता भवन निर्माण, स्वास्थ्य योजना, विहार सेवा सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे उपस्थित भक्तों में संघ विकास के प्रति सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हुई। राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश बच्छावत बीकानेर ने देशभर से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि साधुमार्गी संघ में आचार्य रामेश के सान्निध्य में 544 साधु-साध्वियां जिनशासन की प्रभावना कर रही हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश बच्छावत ने कहा कि किसी भी बड़े कार्य के लिए अर्थ की आवश्यकता होती है। उन्होंने इंदम न मम की भावना को अपनाते हुए अपनी आय का एक अंश संघ के कार्यों के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला समिति चंचल सांखला दुर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला शक्ति भी संघ हित में अनेक धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रही है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। सम्मेलन में दानपेटी, धर्मपाल प्रवृत्ति, उत्क्रांति-समता सर्व मंगल, शिविर, इंदम न मम, विहार सेवा, समता संस्कार पाठशाला सहित विभिन्न प्रवृत्तियों एवं आयामों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय टंच बदनावर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ द्वारा प्रदत्त दायित्व को गुरु कृपा एवं सभी के सहयोग से नए आयामों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मदनलाल कटारिया रतलाम, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचन्द बोहरा बदनावर, राजमल पवार कानवन, अजीत चेलावत जावाद, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदिया रतलाम, महिला समिति की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संध्या धड़ीवाल रायपुर, उपाध्यक्ष प्रतिभा ललवानी रतलाम, मंत्री वर्षा सेठिया उज्जैन, समता युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित कोठारी नीमच एवं मंत्री मनीष ओस्तवाल जावरा सहित राष्ट्रीय एवं आंचलिक पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं ऊर्जावान गुरुभक्तों की उपस्थिति में कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!