अनोखा तीर, रहटगांव। प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला एवं संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कासरनी में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों के विरुद्ध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के तहत उनके अधिकारों की जानकारी दी गई, साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया गया। प्रयास सामाजिक संस्था हरदा के सीईओ नीरज रामनारायण गुर्जर ने कहा कि संविधान हमारी विरासत है और प्रत्येक नागरिक के पास संवैधानिक जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को उनके मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। बाल अधिकार पाठशाला के माध्यम से संस्था द्वारा बाल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न अधिकारों की समझ विकसित करना है। इस दौरान बच्चों को नियमित योग, ध्यान एवं अध्ययन के लिए भी प्रेरित किया गया। संस्था ने समाज में बच्चों के परामर्श के लिए समय-समय पर उपस्थित रहने की बात भी कही। प्रयास सामाजिक संस्था हरदा के समन्वयक नितिन टाले ने बताया कि बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन संस्था द्वारा निरंतर किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रवण मरकाम, शिक्षक राजेश छलोत्रे, शिवशंकर गौर सहित एकीकृत माध्यमिक शाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Views Today: 8
Total Views: 106

