-अब कान्हा बाबा मेले में लगी दुकानों की होगी नंबरिंग
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के कान्हा बाबा मेले को लेकर हुई शिकायतों के बाद अब यह मेला जनपद पंचायत के आदेश अनुसार संचालित किया जाएगा। पहली बार ग्राम पंचायत के साथ-साथ जनपद पंचायत के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। उनके समक्ष मेले में लगी सभी दुकानों की नंबरिंग की जाएगी और उसी के आधार पर व्यापारियों से आवंटित की गई जगह की वसूली वीडियोग्राफी के साथ की जाएगी। इसकी तैयारियां ग्राम पंचायत में सचिव बालाराम गुर्जर एवं सहायक सचिव सुमित चौधरी द्वारा की जा रही हैं। ग्राम पंचायत द्वारा सभी व्यापारियों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं। गुरुवार से मेला मैदान में ग्राम पंचायत अपना कार्यालय प्रारंभ करेगी, जिसके साथ ही दुकानों की नंबरिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। मेले में सभी प्रकार की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी हैं, वहीं विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे मेले में ग्राहकी शुरू हो गई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि रविवार से मेले में अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी। यह मेला लगभग एक माह तक चलता है, जिसमें गांव सहित आसपास के गांवों और शहरों से श्रद्धालु कान्हा बाबा समाधि स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के साथ-साथ मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 102

