चारखेड़ा में महिला अधिकारों को लेकर हुआ जागरुकता कार्यक्रम  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, चारखेड़ा। हब फॉर अपारमेंट वूमेन के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारखेड़ा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर हरदा से केस वर्कर रीना बराह एवं केस वर्कर राजकुमारी तंवर ने छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर के तहत उपलब्ध सेवाओं जैसे परामर्श सहायता, विधिक सहायता, आश्रय सहायता, चिकित्सा सहायता एवं पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बाल विवाह एवं उसके दुष्परिणामों पर जानकारी दी गई। छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112 एवं निशुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन 1500 के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देकर छात्राओं को भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से प्राचार्य माधुरी शर्मा एवं माया झावरे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर हरदा का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!