आठ घंटे बंद रही कांकरिया सब स्टेशन की बिजली

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कृषि कार्य से लेकर रोजमर्रा के काम हुए प्रभावित
अनोखा तीर, मसनगांव। क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कांकरिया सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बदले जाने के कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। लंबे समय तक बिजली बंद रहने से ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ कृषि कार्य भी प्रभावित हुए। किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए मोटर पंप नहीं चला पाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन ग्रामों में दिन के समय बिजली की आपूर्ति होती थी, वहां भी सप्लाई बाधित रही। बिजली बंद रहने के कारण सुबह से ही गांवों में पानी की मोटरें बंद रहीं, वहीं बेल्डिंग मशीन और आटा चक्की जैसे छोटे व्यवसाय भी ठप रहे। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कांकरिया सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए के पुराने पावर ट्रांसफार्मर को हटाकर 5 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। डीसी के जेई संदीप डूडी ने बताया कि सब स्टेशन की पावर क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से यह ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों गांवों के साथ-साथ खेतों में भी बिजली की मांग बढ़ गई है। अधिक लोड पड़ने के कारण ट्रांसफार्मर ट्रिप हो जाता था, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती थी। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद ट्रिपिंग की समस्या दूर होने की उम्मीद है।
नए केबल पर जोड़े गए कनेक्शन, पुराने हटाए गए
ग्राम में ट्रिपल आरडीएक्स योजना के अंतर्गत नए खंभे खड़े कर केबल डालकर ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाई गई थी, लेकिन लंबे समय तक पुराने केबल कनेक्शन से ही घरों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी। इससे बार-बार तार टूटने और बिजली बंद होने की समस्या बनी रहती थी। ग्रामीणों की मांग के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने ठेकेदार के माध्यम से नए केबल पर कनेक्शन जोड़कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!