मशरूम उत्पादन के संबंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ. संध्या मुरे के निर्देशानुसार किसानों और छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओमप्रकाश भारती ने मशरूम उत्पादन तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती करके किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। डॉ. भारती ने मशरूम उगाने की वैज्ञानिक विधियों, रख-रखाव और इसके विपणन (मार्केटिंग) के गुर भी सिखाए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘रावेÓ के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यावहारिक बारीकियों को सीखा। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अन्य वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर, डॉक्टर रूपचंद जाटव, डॉ. मुकेश बंकोलिया उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों और किसानों के प्रश्नों का समाधान किया।

Views Today: 6

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!