अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जा रही है। आगामी 1 मार्च 2026 को जिले के वरिष्ठ नागरिक वैष्णो देवी यात्रा करेंगे। संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 179 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 44, हंडिया के 19, टिमरनी के 34, रहटगांव के 19, खिरकिया के 34 व सिराली तहसील के 29 यात्री शामिल होंगे। तीर्थ यात्रा के लिए 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री राय ने जिले के सभी तहसीलदारों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यात्रा में जाने वाले के 2-2 फोटो व प्रत्येक का फार्म लिया जाए। प्रत्येक फार्म में मेडिकल अनिवार्य रूप से कराया जाए। शासन के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन यात्रियों की उम्र 65 वर्ष से कम है, उनके साथ सहायक नहीं होगा, यात्री की आयु यदि 60 वर्ष से कम है तो वह यात्रा के लिए पात्र नहीं होगा। महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट रहेगी।
Views Today: 2
Total Views: 84

