अनोखा तीर, हरदा। श्रम पदाधिकारी हरदा ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की संतानों हेतु सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं योजना संचालित है। योजना के तहत राज्य की मेरिट में म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम 5 हजार बच्चों में सम्मिलित पंजीकृत हितग्राही की संतान को राशि रूपये 25 हजार प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित बच्चों हेतु मण्डल द्वारा संचालित सुपर 5000 योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मेरिट सूची श्रम विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। सूची अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के सम्मिलित आश्रित बच्चे योजना का लाभ लेने के लिये श्रम विभाग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना संबंधी अधिक जानकारी अथवा सहायता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम तल पर कक्ष क्र 35 में संचालित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Views Today: 2
Total Views: 70

