-विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया की दी जानकारी
अनोखा तीर, हरदा। आज कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व के साथ-साथ कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों, ऑनलाइन आवेदन प्रणाली एवं विषय चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनकी रुचि और भविष्य की संभावनाओं के अनुसार विषय चयन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्नातक स्तर पर उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, उनके करियर विकल्पों और आगे की पढ़ाई के अवसरों के बारे में भी मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि समय पर सही विषय और कॉलेज का चयन करना उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की और प्रवेश से जुड़े सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 58

