-ग्रामीणों ने हरदा जनसुनवाई में पहुंचकर दिया आवेदन
-कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को ईंट भट्टों की जांच के दिए निर्देश
अनोखा तीर, हंडिया। हरदा जिले की हंडिया तहसील क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे बिना रोक-टोक संचालित ईंट भट्टों को लेकर ईंट भट्टा संचालकों और ग्रामीणजनों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईंट भट्टा संचालक हरिजन एवं आदिवासियों की भूमि पर खोटा नामांतरण कर ईंट निर्माण के लिए मिट्टी की अवैध खुदाई करवा रहे हैं। इससे आगामी वर्षा ऋतु में नर्मदा नदी का पानी आसपास के खेतों और ग्राम क्षेत्र में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को हरदा जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान गबला ग्राम के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर ईंट भट्टा संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध मिट्टी खुदाई और ईंट निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि इससे कभी भी दुर्घटना होने के साथ ही नर्मदा नदी के बैकवॉटर से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खनिज अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि नर्मदा नदी किनारे संचालित ईंट भट्टों की नियमानुसार जांच की जा रही है। सभी ईंट भट्टों का पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Views Today: 2
Total Views: 120

