शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का कार्य शुरु

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-बोई गई फसलों में हो रही नाली की खुदाई
अनोखा तीर, मसनगांव। क्षेत्र में किसानों की फसलों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत ग्राम में पाइपलाइन बिछाने के लिए नाली खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस योजना से कुल 118 गांवों को लाभ मिलेगा। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग भोपाल द्वारा इस परियोजना के माध्यम से 26,991 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाएगी। योजना के तहत हरदा तहसील के 4 ग्राम, हंडिया तहसील के 68 ग्राम, खिरकिया तहसील के 27 ग्राम तथा टिमरनी तहसील के 19 ग्राम, इस प्रकार कुल 118 ग्रामों की 26,991 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ा जाना है। गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए विभिन्न ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत स्टेट हाईवे के दोनों ओर करीब 8 फीट गहरी नालियां खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही है, जो कई स्थानों पर किसानों द्वारा बोई गई फसलों के बीच से गुजर रही है। तवा सिंचाई परियोजना के अंतिम छोर पर स्थित होने के कारण क्षेत्र के किसानों को रबी सीजन में समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता था। इस समस्या के चलते किसान लंबे समय से परेशान थे। शहीद ईलाप सिंह उद्वहन परियोजना से इन किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। रबी सीजन में क्षेत्र के 37 गांवों की 14,081 हेक्टेयर सिंचाई योग्य भूमि, जो इस परियोजना के कमांड क्षेत्र से लगी हुई है, के लिए किसान लगातार इस योजना का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदेश सरकार द्वारा सभी गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाने की अनुमति मिलने के बाद योजना की शुरुआत की गई। इसके पश्चात अधिकांश क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। किसानों का कहना है कि जल संसाधन विभाग द्वारा तवा डैम से पानी की दूरी अधिक होने के कारण कई गांवों में समय पर सिंचाई नहीं हो पाती थी, जिससे फसलों का उत्पादन प्रभावित होता था। इस नई योजना से किसानों को समय पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

Views Today: 2

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!