-ग्राम पंचायत करताना में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक
अनोखा तीर, करताना। ग्राम पंचायत भवन में महिला स्व-सहायता समूहों के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ ने महिला समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को समूहों से जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक समूह में 10 से 15 महिलाएं शामिल होती हैं, जिन्हें बैंक शाखाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। गांवों में गठित महिला समूह अब न केवल छोटे-बड़े व्यवसाय चला रही हैं, बल्कि ग्राम पंचायतों में संचालित नल-जल योजना का भी सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं। महिला समूह घर-घर जाकर नल-जल कर की वसूली कर उसे ग्राम पंचायत में जमा करा रहे हैं। इसके साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का संचालन भी महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है।
स्वच्छता की शपथ दिलाई
ग्राम पंचायत करताना में स्वच्छता एवं टैक्सेशन को लेकर महिला समूहों की दीदियों को प्रशिक्षण देने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजली जोनाथन जोसेफ, जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटिल, पंचायत इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, एनआरएलएम से अभिजीत मिश्रा, सरपंच मनु कलम, सचिव, सहायक सचिव, ग्रामीणजन एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
37 गांवों में महिला समूहों द्वारा नल-जल योजना का संचालन
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र में गठित आजीविका स्व-सहायता समूहों द्वारा पोखरनी, बिच्छापुर, करताना, नौसर सहित 37 गांवों में नल-जल योजना का संचालन किया जा रहा है। महिला समूहों द्वारा प्रतिमाह नल कर की नियमित वसूली की जा रही है। नल-जल योजना के साथ-साथ कई स्थानों पर महिला समूह शासकीय राशन दुकानों का भी संचालन कर रही हैं। ब्लॉक प्रबंधक अभिजीत मिश्रा ने बताया कि महिलाओं द्वारा नल-जल योजना और राशन दुकानों का सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसके अलावा महिला समूह समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना की खरीदी भी कर रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
Views Today: 4
Total Views: 108

