अनोखा तीर, रहटगांव। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव के आईटी एवं हेल्थ केयर संकाय के कक्षा 9 से 12 तक के 60 छात्र-छात्राओं को एलबीएस कॉलेज हरदा में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान आईटी एवं हेल्थ केयर संकाय के विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब, साइंस लैब प्रयोगशाला सहित कॉलेज के विभिन्न विभागों का अवलोकन कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने सभी संकायों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय की ओर से शिक्षक प्रदीप शर्मा, शिक्षिका योगिता तंवर एवं समीक्षा गौर के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का भ्रमण किया।
Views Today: 4
Total Views: 102

