अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, रहटगांव। जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर गठित दल द्वारा रहटगांव क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन सहित दो ट्रैक्टर-ट्रालियां जप्त की गईं। कलेक्टर के निर्देश पर टिमरनी एसडीएम संजीव नागु, राजस्व दल एवं पुलिस कर्मियों का संयुक्त दल गठित किया गया था। लगातार मीडिया के माध्यम से अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर गठित दल ने मंगलवार अल सुबह लगभग 4 बजे रहटगांव के अजनाल नदी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान बजरी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रालियां मौके से जप्त की गईं, जबकि अन्य वाहन अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। कार्रवाई के बाद जप्त किए गए वाहनों को रहटगांव थाना परिसर में खड़ा कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर एमपी 28 डीबी 0554 नंबर की जेसीबी मशीन, एमएच 47 एएच 2682 नंबर का जानडियर कंपनी का ट्रैक्टर-ट्राली तथा एमपी 47 एएच 3532 नंबर का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर-ट्राली जप्त की गई है।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!