सिविल ड्रेस पर पहुंचे छात्रों को गेट पर रोका
अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय पीएमश्री कॉलेज में छात्रों का डे्रसकोड लागू हुए करीब एक साल बीत गया है। जिसका अधिकांश छात्रों के द्वारा पालन किया जा रहा है। लेकिन, कुछ छात्र अब भी बगैर ड्रेसकोड कॉलेज पहुंच रहे थे। इसको लेकर मंगलवार को प्राचार्य संगीता बिले ने सिविल ड्रेस पर पहुंचे छात्रों को मुख्य गेट पर रोक लिया। उनसे ड्रेसकोड का पालन करने की बात कही। श्रीमती बिले ने बताया कि लंबे समय से ड्रेसकोड लागू है। इस बीच समय-समय पर छात्रों को छूट देते रहे। लेकिन, अब ड्रेसकोड को लेकर सख्ती बरती है। ऐसे छात्रों को गेट पर रोका गया है। साथ ही स्पष्ट कहा है कि ड्रेस पहनकर ही कॉलेज में प्रवेश करें।
Views Today: 2
Total Views: 40

