जर्जर स्कूल तोड़ने की कार्रवाई!

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

जिले में 85 भवन चिन्हित, 59 तोड़े जाएंगे
– शाला संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
– 5 स्कूल अब भी निजी भवनों में संचालित
 जिलेभर में जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें डिस्मेंटल करने के कार्रवाई जारी है। विभाग ने ऐसे 85 स्कूल भवन चिन्हित किए हैं, जो डिस्मेंटल करने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इनमें 59 स्कूल भवन टूटेंगे। जबकि हरदा ब्लाक में 15 तथा खिरकिया ब्लाक में 13 स्कूल भवनों को तोड़ने से हाथ खींच लिया गया है। क्योंकि, इन 28 भवनों के लिए मरम्मत की राशि स्वीकृत होने की बात कही जा रही है।  
 निजी भवन में लग रही शाला
अनोखा तीर, हरदा। जिले के ग्राम सांवरी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन ढ़ह जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जिलेभर में जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में शिक्षा विभाग ने पूरे जिले में 85 स्कूल भवनों को चिन्हित किया है, जो कि तोड़े जाने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। इनमें से 59 स्कूल भवन टूटना तय है। जबकि हरदा ब्लाक में 15 तथा खिरकिया ब्लाक में 13 स्कूल भवन को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी गई है। इसकी मुख्य वजह इन स्कूल भवनों की मरम्मत राशि स्वीकृत हो चुकी है। ऐसे में मरम्मत योग्य भवनों का सुधार कर व्यवस्था बनाने की तैयारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने हरदा ब्लाक में 34, खिरकिया ब्लाक में 39 तथा टिमरनी  ब्लाक में 12 स्कूल भवनों को चिन्हित कर सूची पीडब्ल्यूडी को भेजी है। इस बीच स्कूल भवन की मरम्मत राशि स्वीकृत हो जाने के कारण करीब दो दर्जन से अधिक स्कूल भवन मरम्मत कराए जाएंगे। इन सबके बीच विभाग ने भवन विहीन शालाओं के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है।
कहीं टूटे तो कहीं टूटना बाकी
बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चिन्हित भवनों में से कुछ टूट चुके हैं, जबकि कुछ टूटना बाकी हैं। इस कार्रवाई के बाद स्कूल के अतिरिक्त कक्ष, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन अथवा वन भवन में शाला का संचालन किया जा रहा है।
5 स्कूल निजी घरों में सचंालित
इसके अलावा 5 स्कूल ऐसे हैं, जो निजी भवन में लगाए जा रहे हैं। इनमें टिमरनी ब्लाक के ग्राम डेबराबंदी, और घोड़ीढ़ाना समेत एक अन्य गांव तथा हरदा ब्लाक के ग्राम नानीजोगा और रामपुरा कांकडदा में ग्रामीणों के घर में स्कूल का संचालन किया जा राहा है।
एक नजर में जानकारी
ब्लाक  —   चिन्हित भवन — टूटने से बचेंगे
हरदा    —      34          —      15
खिरकिया–      39          —      13
टिमरनी  —      12          —       —

Views Today: 4

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!