विराट कवि सम्मेलन 18 दिसंबर को  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा/टिमरनी। नगर के शंकर मंदिर प्रांगण में आगामी 18 दिसंबर को विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसमें देश के विख्यात कवि शिरकत करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश शांडिल्य ने बताया कि इस आयोजन में देश के जाने-माने कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। आमंत्रित कवियों में फिल्मी गीतकार नरेंद्र धड़कन चिरमिरी, फिल्मी गीतकार बाबू घायल आष्टा, लोकप्रिय हास्य कवि एवं मंच संचालक संतोष सागर विदिशा, गजलकारा डॉ रानू रूही जबलपुर, ओजस्वी कवि जगदीश सेन देवास, कवि डॉ सुरेश सौरभ पन्ना, हास्य कवि डालचंद मनमौजी ब्यावरा एवं कवि विजय विचित्र सतवास अपनी काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त काव्य प्रेमियों से सम्मेलन में पधारकर उसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!