नयापुरा में लाल मुंह की बंदरिया का आतंक, बच्चे सहित कई लोग घायल

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हंडिया। हरदा जिले के हंडिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत नयापुरा ग्राम में पिछले कई दिनों से एक लाल मुंह की बंदरिया के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि उक्त बंदरिया अब तक बच्चे सहित कई ग्रामीणों पर हमला कर चुकी है, जिससे अनेक लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में वन विभाग एवं स्थानीय ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है, बावजूद इसके बंदरिया को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण निलेश राय ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद न तो वन विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही ग्राम पंचायत द्वारा बंदरिया को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि छोटे बच्चों सहित कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है, जिसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई कर बंदरिया को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!