-आमजन में सुरक्षा का भाव और असामाजिक तत्वों को संदेश
अनोखा तीर, हरदा। शहर में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक शशांक ने किया, जबकि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की गरिमामयी उपस्थिति से प्रशासनिक समन्वय और अधिक सशक्त दिखाई दिया। फ्लैग मार्च में जिला प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त समन्वय के तहत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी तथा लगभग 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाना तथा असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देना रहा कि जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है। फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम हरदा से प्रारंभ होकर नारायण टॉकीज, चांदक चौक, घंटाघर, हरसूद गली, जैसानी चौक, टांक चौराहा, परशुराम चौराहा, सब्जी मंडी, अंबेडकर चौराहा होते हुए पुन: पुलिस कंट्रोल रूम हरदा पहुंचकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में कानून-व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा आम नागरिकों से निरंतर संवाद बनाए रखें।
Views Today: 2
Total Views: 70

