– पुलिस टीम ने सभी 4 आरोपियों को पकड़ा
– 3 आरोपी का सिटी पुलिस को मिला रिमांड
अनोखा तीर, हरदा। करीब एक साल पुुराने बकरा चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस की टीम को सफलता मिली है। एसपी शशांक एवं एएसपी अमित कुमार मिश्रा के निर्देश तथा एसडीओपी शालिनी परसते एवं थाना प्रभारी आरएस तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है। सहायक उप निरीक्षक संजय ठाकुर ने बताया कि मामला 29 सितम्बर 2024 का है। तब बकरे चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम कड़ी से कड़ी जोड़कर संदेही रिजवान तक पहुंची। जिसकी मोबाइल लोकेशन खंगालने पर रविवार 7 दिसम्बर को आष्टा के पास से संदेही रिजवान पिता इकबाल निवासी शाहजहानाबाद, मुर्तुजा पिता ताहिर अली निवासी करोंद हुजुर, यावर हुसैन पिता ताहिर अली निवासी मालीपुरा पीरगेट भोपाल, तारीक पिता मजीद खान निवासी निशातपुरा भोपाल को कार क्रमांक डीएल-06-सीजे-7766 से तीन बकरी ले जाते हुए पकड़ा। यहां से तीनों को पकड़कर थाना सिविल लाइन हरदा लेकर आए। जहां चारों संदेहियो से बारीकी से पूछताछ की। इस दौरान थाना सिविल लाइन हरदा के अप क्रं14/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई दो बकरी तथा थाना कोतवाली हरदा के अप क्रं 524/25 धारा 303(2) बीएनएस में एक बकरी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कार क्रमांक डीएल-06-सीजे-7766 एवं एमएच-48-एफ-3217 कुल कीमती 4 लाख 30 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया है। वहीं आरोपियों को न्यायालय पेश किया है। जहां से तीन आरोपी रिजवान, मुर्तुजा और तारिख का सिटी कोतवाली पुलिस को रिमांड मिला है। जबकि एक आरोपी यावर को जिला जेल दाखिल किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक करण साहू और सायबर सेल से आरक्षक लोकेश और आरक्षक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 96

