अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र राजनगर के सती की मढ़िया में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की १ करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में लगभग 1857 करोड़ 62 लाख रुपये राशि अंतरित की। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजनगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में जिले की 93562 लाड़ली बहनों के खाते में 13,72,81,900 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इनमें जनपद पंचायत हरदा की 23757, जनपद पंचायत खिरकिया की 22955, जनपद पंचायत टिमरनी की 25954, नगर पालिका हरदा की 11703, नगर परिषद खिरकिया की 3552, नगर परिषद सिराली की 2291 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3350 लाड़ली बहनें शामिल है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजा रंगारे, परियोजना अधिकारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व लाड़ली बहनें उपस्थित थी।
Views Today: 10
Total Views: 148

