अनोखा तीर, रहटगांव। रहटगांव तहसील क्षेत्र के वनांचल के ग्रामों में बिजली लाइन के पुराने और जर्जर तारों को बदलने का कार्य शुरू हो गया है। बिजली विभाग के जेई तरुण वर्मा ने बताया कि कचनार, कायदा और राजाबरारी फिटर क्षेत्र में जहां-जहां तार अत्यधिक खराब हो चुके हैं, वहां उन्हें बदला जा रहा है।
इस विषय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गया प्रसाद पांडे ने बताया कि कुछ महीने पहले केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार, तथा हरदा-बैतूल सांसद दुर्गादास उईके को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि कायदा मंडल के अंतर्गत राजाबरारी सब-स्टेशन और कचनार फिटर में 11 केबी लाइन के तार 30 साल पुराने होकर जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं। इन तारों के बार-बार टूटने से लो-वोल्टेज और विद्युत बाधा की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने बताया कि कचनार फिटर की 11 केबी लाइन के अंतर्गत साहब नगर, टेमरूबहार, मोगरा ढाना, केली, कचनार, डेबराबंदी, झिरना, गोहटी, चांदियापुरा, मारापडोल सहित अन्य गांवों तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी लाइन में पुराने तार बदलने की आवश्यकता थी, जिसके लिए मांग रखी गई थी। उसी के तहत अब कार्य शुरू हो गया है। भाजपा कायदा मंडल अध्यक्ष सतीश इवने ने कहा कि इस कार्य के पूरा होने से वनांचल क्षेत्र के आदिवासी परिवारों को पर्याप्त और स्थिर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

Views Today: 2
Total Views: 112

