-दूसरी बार भी 1100 किलोमीटर दौड़कर बाबा को चढ़ाई जाएगी ध्वजा
अनोखा तीर, सोडलपुर। सोडलपुर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में बाबा रामदेव के प्रति गहरी आस्था है। यहां के भक्त हर वर्ष पैदल राजस्थान के रुणिचा धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हैं। पिछले वर्ष सोडलपुर बाबा रामदेव मंदिर से निकली 1100 किलोमीटर की मैराथन दौड़ यात्रा युवाओं ने 80 घंटे में पूरी कर रुणिचा पहुंचकर बाबा को ध्वजा चढ़ाई थी। इस वर्ष भी मैराथन दौड़ यात्रा निकालने को लेकर रविवार को नेमावर स्थित माली समाज धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। रामदेव सेवा समिति द्वारा रखी गई इस बैठक में पिछले वर्ष यात्रा में शामिल रहे सभी युवा तथा अन्य नए युवा उपस्थित हुए। सभी ने इस वर्ष भी पुन: यात्रा निकालने की सहमति दी। निर्णय लिया गया कि इस बार भी लगभग 100 भक्त मैराथन दौड़ यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। इसी दिन सोडलपुर बाबा रामदेव मंदिर में पुन: बैठक रखी जाएगी, जिसमें यात्रा से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राकेश सांखला, आदित्य पटेल, राहुल सोलंकी, जितेंद्र भाटी, लोकेश सांखला, प्रमोद सोलंकी, पंकज सांखला सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 98

