शीतलहर …

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कलेक्टर ने रैन बसेरा, रेल्वे व बस स्टेशन का निरीक्षण किया
-आमजन को शीतलहर से बचाव हेतु कंबल भेंट किए
अनोखा तीर, हरदा। शीतलहर के दृष्टिगत कलेक्टर सिध्दार्थ जैन ने रविवार रात्रि में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन व बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबन्धक को निर्देश दिए कि रात्रि में रेल व बस से आने वाले यात्रियों को यदि रूकने की आवश्यकता हो तो उन्हें रैन बसेरा में रूकने की व्यवस्था की जाए और बिस्तर व रजाई भी उपलब्ध कराए जाएं। भ्रमण के दौरान उन्होंने शीतलहर से ठिठुरते लोगों को देखा, उन्होंने अधिकारियों सहित जाकर लोगों को कंबल भेंट किए। उन्होंने बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं उन्हें रात्रि में रैन बसेरे में जाकर ठहरने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि रेन बसेरा पर रूकने कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कलेक्टर श्री जैन ने रेल्वे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि अगर रात्रि में कोई नागरिक स्टेशन पर रुकता है तो आप उसे रैन बसेरा में जाकर ठहरने की सलाह दें। इस दौरान अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, सीएमओ कमलेश पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
सार्वजनिक स्थलों पर रेन बसेरा की जानकारी अंकित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व शहर के प्रमुख चौराहों पर रेन बसेरा की जानकारी एवं संबंधित कर्मचारी का मोबाइल नम्बर अंकित करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रैन बसेरे में गरम पानी के लिए बड़े गीजर लगाने के लिए भी कहा।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!