जिला कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-एसआईआर अभियान में अनियमितताओं पर जताई चिंता
अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस द्वारा आज हरदा में एक महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों ने मतदाता सूची की वाचन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन सांई, हरदा विधायक रामकिशोर दोगने, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पटेल, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, रवि शंकर शर्मा, पार्षद अहद खान, सोनतलाई ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र विश्नोई, युवक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश चौहान, संजय जैन, सतीश भादू, इकबाल अहमद सहित हरदा ब्लॉक के सभी बीएलए-2 एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में पदाधिकारियों ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को सही ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस ने चिंता व्यक्त की कि एसआाईआर अभियान में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं, जो मतदाता सूची की शुद्धता को प्रभावित कर सकती हैं। जिला अध्यक्ष मोहन सांई ने वाचन प्रक्रिया के बारे में हरदा ब्लॉक के सभी बीएलए-2 को विस्तार से समझाया और उन्हें आगाह किया कि आगामी तीन दिन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलए-2 अपने-अपने बूथ की वोटर लिस्ट पर गहनता से ध्यान दें। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ बीएलओ ऐसे हैं जो भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस के बीएलए-2 से अब तक संपर्क भी नहीं किया है। जिला कांग्रेस ने घोषणा की कि ऐसे बीएलओ की शिकायत निर्वाचन कार्यालय में की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!