चलती बाइक से गिरने से मजदूर की मौत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-सिलेंडर लेकर लौट रहा था, 6 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ग्राम खमलाय और बारंगा के बीच रात करीब 9 बजे हुई। मृतक दीपचंद बघेल चलती बाइक से नीचे गिर गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, ग्राम बारंगी निवासी दीपचंद पिता भागीरथ बघेल (45) अपने साथी के साथ बाइक से बहन के घर गया था। वहां से वह खाली गैस सिलेंडर लेकर लौट रहा था। वह बाइक पर पीछे सिलेंडर पकड़कर बैठा था। रास्ते में उसे अचानक चक्कर आया और वह चलती बाइक से नीचे गिर गया।  बाइक से गिरने के कारण दीपचंद के सिर में गंभीर चोट लगी थी। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दीपचंद अपने दो भाइयों में बड़ा था। वह छह बेटियों का पिता था। वह अपने माता-पिता के साथ ग्राम बारंगी में ही रहता था और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!