-पर्वतारोही ज्योति रात्रे को मिला माउंटेनियर रवि कुमार एडवेंचर अवॉर्ड
अनोखा तीर, मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा 7 दिसंबर को टीएमयू सभागार, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. शोभित जैन टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन एवं पद्मश्री संतोष यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर देश की प्रसिद्ध पर्वतारोही ज्योति रात्रे को उनके असाधारण साहस, उपलब्धियों और युवाओं को प्रेरित करने हेतु किए गए कार्यों के लिए माउंटेनियर रवि कुमार एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर ज्योति रात्रे ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि भविष्य में और अधिक युवाओं को पर्वतारोहण के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री संतोष यादव, दुनिया की पहली महिला जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट फतह किया ने की। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि पर्वतारोहण केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासन, साहस, नेतृत्व और प्रकृति से लगाव सिखाने की एक श्रेष्ठ पाठशाला है। फाउंडेशन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त एवं नेतृत्व क्षमता से युक्त बनाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्वतारोही, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, युवा प्रतिभागी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सम्मेलन में पर्वतारोहण के माध्यम से मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई।
Views Today: 2
Total Views: 80

