अनोखा तीर, हरदा। शहर में देसी पिस्टल लहराकर दुकानदार को धमकाने का वीडियो सामने आया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना छीपानेर रोड स्थित दूध डेयरी क्षेत्र की गली नंबर 1 के पास एक किराना दुकान के सामने हुई थी। वीडियो में युवक दुकानदार से कह रहा है, इससे माफी मंगवा। वीडियो में युवक गाली-गलौज भी करता नजर आ रहा है। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि आरोपी की पहचान सत्तू के रूप में हुई है। आरोपी के पास से बरामद हुई पिस्टल दरअसल एक लाइटर था, जिसे उसने ऑनलाइन मंगवाया था। आरोपी लाइटर में गैस भरवाने जा रहा था, तभी उसने पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर को दिखाकर दुकानदार को धमकाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी सत्तू शराब के नशे में था और उसके खिलाफ पहले भी कुछ अपराध दर्ज हैं। एसडीओपी ने बताया कि यदि फरियादी पक्ष इस मामले में कानूनी कार्रवाई चाहता है, तो नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Views Today: 2
Total Views: 68

