नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रद्धालू

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का किया शुभारंभ  
अनोखा तीर, रहटगांव। नगर के श्रद्धालुओं ने नर्मदा परिक्रमा की पावन यात्रा का शुभारंभ गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया। विधिवत पूजा के बाद सभी श्रद्धालु ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए, जहां पहुंचकर उन्होंने अपनी पैदल परिक्रमा यात्रा शुरू की। श्रद्धालुओं का कहना है कि नर्मदा परिक्रमा नर्मदा नदी के तटों पर की जाने वाली एक कठिन और तपस्या से भरी लंबी पैदल तीर्थयात्रा है, जो गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक मानी जाती है। परिक्रमा पारंपरिक रूप से ओंकारेश्वर से शुरू होकर वहीं पूर्ण की जाती है। यह यात्रा नदी के दोनों तटों पर चलकर लगभग 3,700 किलोमीटर के मार्ग को पार करती है। इस दौरान ओंकारेश्वर, महेश्वर, भरूच, नेमावर, अमरकंटक, जबलपुर, नर्मदापुरम, हंडिया जैसे प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरा जाता है। परिक्रमा को पूरा करने में श्रद्धालुओं को लगभग 3 वर्ष, 3 माह और 13 दिन तक का समय लग सकता है। इस यात्रा में रहटगांव से सुरेश कुमार गौर, प्रेमबाई गौर, ब्रजकिशोर साहू, कुसुम साहू और सोनी बाई मीणा शामिल हुए।

Views Today: 10

Total Views: 10

Leave a Reply

error: Content is protected !!