अनोखा तीर, रहटगांव। वनांचल क्षेत्र के ग्राम कायदा में स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी टंट्या भील का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने टंट्या भील के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश इवने ने कहा कि टंट्या भील को भारतीय रॉबिन हुड के नाम से जाना जाता है। उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध लड़ा और कई बार अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी। वह गरीबों और आदिवासियों के हित में लगातार कार्य करते रहे, इसलिए उन्हें टंट्या मामा भी कहा जाता है। भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश उइके ने टंट्या भील के जीवन संघर्ष और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में नीरसिंह काजले रोजगार सहायक, राजकुमार धुर्वे, राजेश उइके, देवराज धुर्वे, रविन्द्र इवने, सालकराम आहके, भूरादादा काजले, सत्तू काजले, गणेश सिलारे सहित आसपास के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Views Today: 30
Total Views: 30

