किसान संघ की मांग पर सीमांकन दल गठित

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, रहटगांव। किसान संघ द्वारा विभिन्न भूमियों के सीमांकन के संबंध में सौंपे गए ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार देवशंकर धुर्वे ने सीमांकन दल गठित कर दिया है। गठित दल में दल प्रभारी लालू तिरोले, पटवारी धनगांव योगेश वैरागी, पटवारी खमगांव अंकित गौर, पटवारी छीरपुरा पवन कैथवास और पटवारी सिंगनपुर साजन गुर्जर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम फुलड़ी की शिकायत क्रमांक 35008872 दिनांक 22.10.2025 सियाराम गौर पिता शिवप्रसाद गौर, मौजा फुलड़ी स्थित भूमि खसरा क्र91, रकबा संबंधित है। इसी तरह शिकायत क्र. 35009226 दिनांक 22.10.2025 दुर्गेश गोर पिता महेश गोर, मौजा धनगांव स्थित भूमि खसरा क्र.16 तथा शिकायत क्र. 35022756 दिनांक 23.10.2025 संतोष गौर पिता गंगाविशन निवासी मौजा फुलडी स्थित भूमि खसरा क्र.16 दर्ज की गई है। इसके अलावा शिकायत क्र. 35323680 दिनांक 12.11.2025 मौजा फुलडी स्थित भूमि खसरा क्र. 215/1 और 220/1 का सीमांकन कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन में आवेदन किया गया है। तहसीलदार ने उक्त सभी भूमि का विधिवत सीमांकन कर उसकी पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट 7 दिवस में न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Views Today: 26

Total Views: 26

Leave a Reply

error: Content is protected !!