अनोखा तीर, खिरकिया। भगवान दत्तात्रेय की जयंती प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर परिसर चारूवा में उत्साहपूर्वक मनाई गई। यहां भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा का पूजन, अभिषेक, महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। पूजन प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर के महंत गणेश पूरी ने यजमान बनकर कराया। इस अवसर पर पंडित शरद पारे, महेश शुक्ला, उमाशंकर साक्कले, प्रेमनारायण शांडिल्य, जगदीश पाराशर, विवेक मिश्रा ने मंत्रोच्चारण कर पूजन कराया। जानकारी देते हुए पंडित शरद पारे ने बताया कि जामनेर महाराष्ट्र निवासी स्व. शांतिदेवी शांतिलाल गादिया की प्रेरणा से स्व. चंदादेवी अमरचंद मेहता परिवार द्वारा प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा में भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा को प्रतिष्ठित हुए लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं और तभी से प्रत्येक वर्ष दत्तात्रेय जयंती पर विशेष पूजन किया जाता है। प्रारंभिक वर्षों में पूजन स्मृति शेष विद्वान पंडित हरिशंकर साकल्ले एवं विद्याधर मिश्रा द्वारा कराया जाता रहा है। पूजन परंपरा अनुसार पांच या पांच से अधिक विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न किया जाता है।

Views Today: 30
Total Views: 30

