-वार्ड क्र. 4 में नहीं पहुंच रहा नल-जल योजना का पानी
अनोखा तीर, मसनगांव। जिले के ग्राम पलासनेर में वार्ड क्र. 4 के ग्रामीणों को पिछले तीन माह से नल-जल योजना का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचई विभाग और ग्राम पंचायत से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण रामकृष्ण नागराज ने बताया कि मोहल्ले में नल-जल योजना का पानी न आने से लोग मजबूरी में हैंडपंप से पानी भरकर काम चला रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी की सफाई की गई थी। सफाई के दौरान लापरवाही बरतने से टंकी में जमा गाद और कचरा पाइपलाइन में चला गया, जो बहकर लाइन के अंतिम छोर पर जमा हो गया। इससे पानी का बहाव रुक गया और वार्ड क्र. तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम सरपंच सरोज चौरसिया ने भी माना कि पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पीएचई विभाग को पत्र लिखा गया है और पाइपलाइन जाम होने की आशंका है। खुदाई के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल ग्रामीण हैंडपंप के सहारे पानी की आवश्यकता पूरी कर रहे हैं।
मस्जिद मोहल्ले में नहीं लगा बाल्व
ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना की पाइपलाइन में कई विसंगतियां हैं। ग्रामीण प्रकाश दामाडे ने जानकारी दी कि पानी की टंकी से सप्लाई तो हो रही है, लेकिन मस्जिद मोहल्ले में वाल्व न होने की वजह से पानी दो घंटे तक बेकार बहता रहता है। इससे अन्य मोहल्लों में प्रेशर नहीं बन पाता और पानी नहीं पहुंचता। कई घरों में पहले पानी आता था, लेकिन पिछले दो महीनों से सप्लाई बंद है। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत को पाइपलाइन सुधारकर प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करना चाहिए, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नजर नहीं आ रहा।
पीएचई विभाग ने दी जानकारी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्रभारी एसडीओ संगीता धापकरी ने बताया कि पलासनेर से विभाग को कोई औपचारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या है तो पंचायत 15वीं वित्त आयोग राशि से मरम्मत कर सकती है। धन अभाव होने की स्थिति में पंचायत विभाग से टीएस लेकर जिला पंचायत से फंड प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन सुधार में लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए पीएचई विभाग को लाइन ठीक करने के लिए कहा गया है।
Views Today: 42
Total Views: 42

