सांसद खेल महोत्सव

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-हॉकी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता  संपन्न
अनोखा तीर, हरदा। सांसद खेल महोत्सव के तहत विधान सभा क्षेत्र हरदा में गुरूवार को हॉकी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हॉकी फिडर सेंटर हरदा, सांदीपनी स्कूल खिरकिया, जिला हॉकी संघ हरदा, हरदा इलेवन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की हॉकी टीम एवं वॉलीबॉल में ग्राम हंडिया, मसनगांव, खेड़ा, सोनतालाई, मांदला, हरदा डिग्री कॉलेज, हरदा वॉलीबॉल क्लब हरदा के लगभग 250 खिलाड़ी शामिल हुए। ब्लॉक समन्वयक  सलमा खान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद कॉलेज हरदा के प्रशासनिक अधिकारी व्ही.के. बिछोतिया, यातायात प्रभारी उमेश ठाकुर, सिटी थाना प्रभारी रिपुदमन राजपूत, बसंत राजपूत, खो खो संघ सचिव भूपेंद्र राजपूत, खेल प्रशिक्षक मोनिका मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। यातायात प्रभारी ने टॉस कर हॉकी स्टीक से गोल कर मैच की शुरुआत की। थाना प्रभारी श्री राजपूत ने वॉलीबॉल मैच में सर्विस करके मैच प्रारंभ किया। हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जिला हाकी संघ हरदा व हॉकी फिडर सेंटर के मध्य हुआ। हॉकी मैच में जिला हाकी संघ हरदा 6-04 स्कोर कर 2 गोल से विजेता रही जबकि हाकी फिडर सेंटर उपविजेता रही। हाकी संघ के मोहम्मद ज़ेद ने सर्वाधिक 3 गोल कर हैट्रिक लगाई एवं खिरकिया के नैतिक बघेल ने 2 गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हॉकी मैच में तृतीय स्थान शास उत्कृष्ट विद्यालय हरदा ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल में फाइनल मुकाबला हरदा वॉलीबॉल क्लब हरदा एवं ग्राम पंचायत हंडिया के मध्य हुआ, जिसमें हरदा क्लब ने 21-18, 21-17, 21-20 के अंक बनाकर विजेता रहा जबकि ग्राम पंचायत हंडिया उपविजेता रही, मैच में तृतीय स्थान हरदा डिग्री कॉलेज हरदा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री राजपूत ने खिलाड़ियों से चर्चा कर बताया कि समाज में व्याप्त नशे का इस्तेमाल करके आज की युवा पीढ़ी गर्त में जा रही है। नशे से दूर है जरूरी का संदेश देते हुए उन्होने खिलाड़ी जीवन स्वस्थ जीवन के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

Views Today: 58

Total Views: 58

Leave a Reply

error: Content is protected !!