अनोखा तीर, हरदा। भारतीय रिजर्व बैंक के ‘आपकी पूंजी आपका अधिकारÓ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 5 दिसम्बर शुक्रवार को हरदा जिले की सभी बैंक शाखाओं द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में दोपहर 4 बजे से आयोजित होगा, शिविर में सभी हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है। आरबीआई के अनुसार जिन खातों में दो वर्ष से अधिक समय से लेन-देन नहीं हुआ है, वे निष्क्रिय माने जाते हैं, जबकि 10 वर्ष से अधिक समय तक दावा नहीं की गई राशि डीईए फंड में ट्रांसफर कर दी जाती है। ग्राहक या उनके कानूनी वारिस किसी भी बैंक शाखा में केवाईसी दस्तावेज के साथ फार्म जमा कर सत्यापन के बाद अपनी जमा राशि ब्याज समेत प्राप्त कर सकते हैं। शिविर का उद्देश्य अभियान के तहत नागरिकों को वित्तीय संपत्तियों को जिसमें अदावाकृत बैंक जमा खाते, बीमा राशि एवं अन्य के दावा किए जाने सम्बन्धी कार्यवाही एवं नागरिकों की वित्तीय संपत्तियों को पुन: सक्रिय वित्तीय प्रवाह में लाने तथा जनसाधारण में वित्तीय जागरूकता बढाने की दिशा में मार्गदर्शन किया जाना है। सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या मे आकर शिविर में ”आपकी पूंजी आपका अधिकार योजनाÓÓ का लाभ लेवें।
Views Today: 20
Total Views: 20

