-अधिकारी बैंकर्स से नियमित फालोअप लें -कलेक्टर
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने स्वरोजगार योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत करने में अधिकारियों व बैंकर्स में बेहतर समन्वय के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ जोनाथन, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित बैंकर्स व स्वरोजगार योजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने शासन से विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्य तथा उसके विरूद्ध प्रस्तुत किये गये प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं में स्वीकृति के लिये अधिकारी बैंकर्स से नियमित रूप से फालोअप लें। सभी बैंकर्स ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकारÓ शिविर में आने वाले नागरिकों की बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण करें।
Views Today: 36
Total Views: 36

