अनोखा तीर, हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने गुरूवार को हरदा जिले में संचालित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बैरागढ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण कार्य का निरिक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ यामिनी मानकर के द्वारा 11 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गई, 32 सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 10 बच्चों का टीकाकरण किया गया। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में बिजली एवं पानी की समस्या की जानकारी ली। संस्था के कार्यो एवं रिकार्ड का सत्यापन किया तथा संस्था में दवाईयॉ एवं अन्य सामग्री व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होने नर्सिंग ऑफिसर मीरा महोबिया एवं पेरामेडिकल स्टाफ को नियमित रूप से सेवाऐं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही किए गए कार्यो को पोर्टल पर तत्काल एन्ट्री करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हायर वेक्सीनेटर सपना कौशल, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अरूणा कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एकता पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Views Today: 30
Total Views: 30

