अनोखा तीर, हरदा। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति हरदा ने संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के आवेदन आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार के तहत केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को बैंक के माध्यम से उद्योग जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग के लिए 1 लाख से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा इकाई एवं खुदा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय व कपड़ा व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख रूपये तक ऋण दिया जाता है। उन्होने बताया कि योजना के तहत यह आवश्यक है कि आवेदक को अनुसूचित जाति का होकर जिले का मूल निवासी एवं आठवी उत्तीर्ण हो तथा आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो।
Views Today: 26
Total Views: 26

