करणी सेना ने आंदोलन के लिए मंडी की अनुमति मांगी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। आगामी 21 दिसम्बर को प्रस्तावित करणी सेना के जन क्रांति न्याय आंदोलन के संगठन ने प्रशासन ने कृषि उपज मंडी की अनुमति मांगी है। करणी सेना ने इससे पहले नेहरू स्टेडियम की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने स्टेडियम की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद 3 दिसम्बर को करणी सेना और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में प्रशासन की तरफ से किसी अन्य स्थान की अनुमति को लेकर कहा था। जिस पर करणी सेना ने मंडी में आंदोलन की अनुमति का आवेदन दिया  है।  जिस पर विचार कर जबाव दिया जाना है। देखना होगा कि आंदोलन को लेकर प्रशासन का क्या फैसला लेता है।

Views Today: 20

Total Views: 20

Leave a Reply

error: Content is protected !!