स्वच्छता पर सवाल

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 जहां जरूरी – वहीं गंदगी का अंबार
– अस्पताल प्रबंधन का इस ओर ध्यान नही
अनोखा तीर, हरदा। मुख्यालय स्थित शासकीय जिला अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी का मामला सामने आया है। जहां मरीजों के कक्ष से लगी गली में गंदगी की भरमार देखने को मिली है। इतना ही नही, गली के पास खड़े होने पर बदबू से दो-चार करने की नौबत बनी हुई है। जहां ठीक नजदीक मरीजों के पलंग लगे हैं। ऐसे में मरीजों का हाल है। बावजूद अस्पताल प्रबंधन का इस ओर ध्यान नही गया है। जिसके चलते गंदगी दिनोंदिन बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में बने देवी मंदिर और महिला वार्ड के बीच एक गली है। जहां महिला वार्ड की खिड़किया लगी हैं। इन्हीं खिड़कियों से कचरा समेत शेष सामग्री को फेंक दिया जाता है। जबकि मरीजों को ऐसा करने से बचना चाहिए। वहीं कचरे को डस्टबिन में फेंकना चाहिए। ताकि कचरे का प्रतिदिन उठाव हो सकें। किंतु यहां उसका उलट देखने को मिल रहा है। समझाइश या यूं कहें कि सख्ती के अभाव में यह अव्यवस्था व्याप्त है। जबकि जिले में सबसे  बड़ी स्वास्थ्य संस्था में साफ-सफाई का चाक-चौबंद इंजताम बेहद जरूरी है। जिससे कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जा सके। किंतु यहां की तस्वीर कुछ ओर ही बयां कर रही है। इस संबंध में रोगी कल्याण समिति के सचिव राजेश पाटनी ने कहा कि इसकी जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द उस जगह को साफ-सुथरा कर दिया जाएगा।

Views Today: 24

Total Views: 24

Leave a Reply

error: Content is protected !!