-महाआरती के बाद हजारों भक्तों ने टेका मत्था
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में गुरुवार को गुरु कान्हा बाबा समाधि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाधि स्थल को नवयुवक समिति ने फूलमाला और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप दिया, जिसकी तैयारी बुधवार देर रात तक जारी रही। प्रात: 9 बजे समाधि स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गुठान मोहल्ला, बाजार चौक, मालीपुर, रहटगांव रोड होते हुए पुन: समाधि स्थल पहुंची। रास्ते में जगह-जगह ग्रामवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। भोर 4 बजे से ही समाधि स्थल पर भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थीं, जो दिन भर लगातार बनी रहीं। अनुमानित 10 हजार भक्तों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर मत्था टेककर प्रसाद अर्पित किया। शाम 5 बजे मेले के लिए निशान चढ़ाया गया। समाधि के महत्व का वर्णन करते हुए शीतल दास महाराज, ब्रजकुमार पटेल और रामदास रायखेरे ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद महाआरती शीतल दास महाराज द्वारा संपन्न की गई। इस वर्ष महाप्रसादी के रूप में मोहन भाटी और मेघराज सोलंकी द्वारा लगभग 8 क्विंटल शक्कर गलाकर प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती के दौरान भी हजारों भक्त उपस्थित रहे। आरती के बाद धमाल बैंड और आतिशबाजी का आकर्षक प्रदर्शन देर शाम तक चलता रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलैया, थाना प्रभारी मुकेश गोंड तथा पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। समाधि स्थल पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायिका बबली यादव और पिंकी यादव ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, जो देर रात तक चलती रही।


Views Today: 20
Total Views: 20

